सोने ने तोड़ दिए सारे रेकॉर्ड... ऑल टाइम हाई पर पहुंची कीमत, क्या कह रहे हैं तेजी के संकेत?

Hero Image
नई दिल्ली: बुधवार को सोने ने सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए। इसमें जबरदस्त तेजी आई। इसी के साथ यह अपने अब तक के उच्चतर स्तर पर आ गया। यह छठा दिन है जब सोने में लगातार तेजी आई है। वहीं बुधवार को चांदी ने भी जबरदस्त रंग दिखाया। सोने और चांदी में तेजी का कारण ग्लोबल मार्केट्स में आई तेजी और निवेशकों की ओर से की गई खरीदारी है।सोने की कीमतों में बुधवार को 630 रुपये की तेजी आई।
इस तेजी के साथ दिल्ली में सोने की कीमत 82700 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेकॉर्ड हाई पर पहुंच गईं। वहीं चांदी की कीमत में भी बुधवार को 1000 रुपये की तेजी आई और यह 94000 रुपये प्रति किलो हो गई। ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ज्यादा डिमांड और दुनिया भर में सोने की कीमतों में तेजी की वजह से ये बढ़ोतरी हुई है। यह लगातार छठा दिन है जब सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। 22 दिन में करीब 5% की तेजीजनवरी में सोने की कीमत में काफी तेजी आई है। 31 दिसंबर 2024 को सोने की कीमत 78950 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
एक जनवरी 2025 को इसकी शुरुआत तेजी के साथ हुई। एक जनवरी को यह 440 रुपये बढ़कर 79390 रुपये हो गया था। आज बुधवार को सोना 82700 रुपये पर आ गया। ऐसे में इसमें जनवरी के इन 22 दिनों में 3750 रुपये यानी 4.75 फीसदी की तेजी आई है।वहीं इन 22 दिनों में चांदी में भी तगड़ा उछाल आया है। 31 दिसंबर 2024 को चांदी की कीमत 89700 रुपये प्रति किलो थी। एक जनवरी 2025 को यह 800 रुपये बढ़कर 90500 रुपये प्रति किलो हो गई। बुधवार को इसकी कीमत 94000 रुपये प्रति किलो हो गई। ऐसे में इसमें इन 22 दिनों में 4300 रुपये यानी 4.80 फीसदी की तेजी आई है।
क्यों आ रही तेजी?HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीति की अनिश्चितता की वजह से निवेशक कीमती धातुओं में निवेश कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने से भी सोना महंगा हो रहा है। क्या निवेश करना फायदे का सौदा?सोने की बढ़ती कीमतों के बीच यह जानना जरूरी है कि आगे सोने की कीमत क्या रहेगी। कमजोर आर्थिक आंकड़ों ने सोने के प्रति सकारात्मक रुख को और मजबूत किया है। इससे सोना सुरक्षित निवेश के तौर पर और आकर्षक हो गया है।
जानकारों के मुताबिक वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण सोने की कीमतों में तेजी का दौर जारी रहेगा।