प्रसूताओं को दिए जाने वाले लड्डू में घोटाला, अस्पताल में ड्रेसिंग का सामान ही नहीं, निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री भड़क गए
MP News: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शुक्रवार की सुबह 4 बजे करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। यहां उन्हें सारी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठप मिलीं। निर्धारित संख्या में जिन स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी वह भी नदारद मिले। इमरजेंसी सेवाओं के रूम में गंदगी का अंबार मिला।
जब मंत्री ने ड्रेसिंग करने की बात कही तो रूम में ड्रेसिंग करने का सामान ही नहीं था। ऐसी अव्यवस्थाओं पर ऊर्जा मंत्री ने नाराजगी जाहिर की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि कम से कम यहां तो सामान रखिए। लड्डू में हो रहा है घोटालानिरीक्षण करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती मरीजों के परिजनों से पूछा कि प्रसूताओं को यहां पर कैसा खाना मिलता है? जवाब में परिजनों ने बताया कि दाल के साथ सिर्फ 2 रोटी दी जाती है। मंत्री ने एमपी सरकार की योजना के तहत प्रसूताओं को मिलने वाले लड्डू के बारे में जानकारी ली।
भर्ती प्रसूताओं ने मंत्री को बताया कि उन्हें सिर्फ 1 लड्डू दिया जा रहा है। मंत्री ने इस पर नाराजगी जताई और एसडीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। हॉस्पिटल में पीने का पानी भी नहींमंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान जो खामियां मिली हैं वह वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि सरकार उचित कार्रवाई करेगी। अस्पताल में पीने के पानी की भी समस्या है। मंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र में पानी की समस्या को लेकर कहा कि उसके लिए कलेक्टर से बात की जाएगी और स्वास्थ्य केंद्र पर नया ट्यूबवेल अथवा अन्य माध्यमों से पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी।
बाइक से नगर में घूमकर लिया जायजाअस्पताल में निरीक्षण करने के बाद मंत्री तोमर बाइक से नगर निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े। रास्ते में उन्हें गंदगी का अंबार मिला। मंत्री ने नाराज होकर सफाई कर्मियों का हाजरी रजिस्टर मांगा। उसमें भी कई कर्मचारी गायब मिले। सड़क पर स्ट्रीट लाइटों को खराब देखकर मंत्री ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। खाद सेंटर पर पहुंचकर किया समाधानमंत्री तोमर कृषि मंडी पहुंचे। वहां किसानों को खाद वितरण में हो रही समस्याओं पर तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने खाद सेंटर पर पहुंचकर खाद वितरण बहाल करवाया और किसानों को सुचारु और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि आपकी हर समस्या का समाधान आपके सेवक की पहली प्राथमिकता है। गंदगी की वजह से नहीं बैठते हैं डॉक्टरगौरतलब है कि कुछ महीनों पहले भी मंत्री तोमर ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया था। उस समय भी यहां पर गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी। यहां तक कि मंत्री ने स्वयं यहां पर सफाई भी की थी, लेकिन इस दौरे पर भी जिला अस्पताल की हालत जस की तस थी। यहां की सेवाएं भगवान भरोसे चल रही हैं। जिला अस्पताल में गंदगी का आलम यह है कि OPD में डॉक्टर बैठते तक नहीं हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो प्रभारी मंत्री रात के समय आकस्मिक निरीक्षण तो कर रहे हैं, लेकिन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है।
Next Story