ये हैं उत्तर प्रदेश के फेमस वाटरफॉल, खूबसूरत इतने कि भूल जाएंगे मनाली-शिमला जाना, यहां वीकेंड होती है भीड़
कमाल की बात ये है कि यहां आपको अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलेगी और वीकेंड पर तो आपको पैर रखने की जगह नहीं मिलेगी। अगर आप यूपी से हैं या यूपी के आस- पास रहते हैं, तो एक बार यहां आने का प्लान जरूर बनाना चाहिए। यकीन मानिए यहां आकर आप खुद से कहेंगे, 'पहले प्लान क्यों नहीं बनाया', आइए जानते हैं इन वाटरफॉल के बारे में।
लखनिया हिल्स एंड वाटरफॉल
उत्तर प्रदेश के झरने इस बात का सबूत है कि जहां ये राज्य ऐतिहासिक स्थलों के लिए जाना जाता है, वहीं यहां पर सदियों से प्रकृति का ध्यान रखा जा रहा है। यहां का लखनिया हिल्स एंड वाटरफॉल (Lakhaniya Hills & Waterfall) काफी फेमस है। ये वाटरफॉल वाराणसी से लगभग 50 किलोमीटर दक्षिण में लखनिया घाटी के किनारे स्थित है। झरने की ऊंचाई 150 मीटर है।
विन्धम वाटरफॉल
हरे-भरे हरियाली और चट्टानी इलाके के बीच यूपी की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर विन्धम वाटरफॉल (Vindham Waterfall) आज भी लोगों को अपनी ओर खींचता है। यह वाटरफॉल मिर्जापुर जिले में वाराणसी के पास है। अगर आप यहां जा रहे हैं, तो सलाह दी जाती है कि ग्रुप में जाएं और झरने के ज्यादा अंदर जाने की कोशिश न करें।
राजदरी वाटरफॉल
राजदरी वाटरफॉल वाराणसी से 60 किलोमीटर दूर चंदौली में स्थित है। ये खूबसूरत वाटरफॉल शहरवासियों के बीच एक फेमस पिकनिक स्पॉट भी है। चट्टानों से गिरता हुआ ये खूबसूरत वाटरफॉल आंखों को काफी सुख देता है, वहीं इसके आसपास के हरे- भरे जंगल वाटरफॉल की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। यहां पर आप शानदार फोटोग्राफी कर सकते हैं। वहीं सलाह दी जाती है, जब भी आप झरने के आसपास फोटोग्राफी, रील या वीडियो बनाए, तो सावधानी जरूरी बरतें, क्योंकि आपकी जरा सी लापरवाही आपकी जान ले सकती है।
बोकरिया वाटरफॉल
यूपी के मिर्जापुर शहर से 9 किमी दूर स्थित बोकरिया वाटरफॉल (Bokaria waterfall) एक खूबसूरत और घूमने लायक जगह है। गर्मियों के मौसम में तो यहां पर काफी भीड़ होती है। मानसून में इस वाटरफॉल की खूबसूरती और बढ़ जाती है। आस- पास के लोकल लोग महीने में एक बार या वीकेंड पर बोकरिया वाटरफॉल घूमने आते हैं। इस वाटरफॉल के पास आप स्ट्रीट फूड का मजा भी ले सकते हैं। जब आप यहां घूमने जाएंगे, तो कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटी करने का मौका मिलेगा। यहां पर आर्टिफिशियल लेक भी है, जहां आप बोटिंग का मजा ले सकते हैं।
मुक्खा वाटरफॉल
मुक्खा वाटरफॉल (Mukkha Waterfall) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में है। जहां पहुंचकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि यूपी में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन जैसे झरने भी होते हैं। बता दें, यूपी के ये सबसे शानदार झरनों में से एक है। बरसात के मौसम में यहां नजारा मंत्रमुग्ध करने वाला होता है।