राजस्थान के इकलौते हिल स्टेशन में हैं कई रोमांटिक जगह, यहां आकर रखें पार्टनर के कंधे पर सिर और भूल जाएं टेंशन

Hero Image
अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं और लंबे समय से अपने पार्टनर के साथ ऐसी जगह पर जाने का प्लान बना रहे हैं, जो खूबसूरत होने के साथ-साथ रोमांटिक भी हो, तो आज हम आपको ऐसी ही जगहों के बारे में बताएंगे, जो आपके दिल को छू जाएगी। यकीनन आपके पार्टनर को भी खुश कर देगी। बता दें, ये खूबसूरत जगहें माउंट आबू में अरावली पर्वत श्रृंखला के बीच स्थित हैं। आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में और कैसे पहुंचा जा सकता है। (representative all photos from: unsplash.com)
गुरु शिखर माउंट

गुरु शिखर राजस्थान के सिरोही जिले के अर्बुदा पहाड़ों की एक चोटी, अरावली रेंज, राजस्थान और पश्चिमी भारत का सबसे ऊंचा स्थान है। अगर आप माउंट आबू से यहां आना चाहते हैं, तो बता दें, ये 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जब आप यहां पहुंचेंगे तो आपको दत्तात्रेय भगवान और अनुसूया माता का मंदिर देखने को मिलेगा। बता दें, ये प्राचीन मंदिर हैं, जिसकी काफी मान्यता है। यही नहीं गुरु शिखर माउंट से आपको बेहद ही सुंदर व्यू पॉइंट देखने को मिलेगा। जहां से आप पूरी अरावली की पहाड़ियों का मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य देख सकेंगे।


नक्की लेक

माउंट आबू में अरावली पहाड़ियों में स्थित नक्की झील की गिनती देश की खूबसूरत झील में की जाती है। बता दें, ये एक फेमस टूरिस्ट प्लेस है, जिसे देखने के लिए हर साल हजारों की संख्या में टूरिस्ट्स आते हैं। मीठे पानी की यह झील राजस्थान की सबसे ऊंची झील हैं यह राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित हैं। यहां आप रोमांटिक नाव की सवारी भी कर सकते हैं। इसी के साथ हरी-भरी अरावली पहाड़ियों के बीच खूबसूरत झील के पास आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक टाइम बिता सकते हैं।


हनीमून पॉइंट

हनीमून पॉइंट पर आपको कपल्स की भीड़ देखने को मिल जाएगी। बता दें, प्रेमी जोड़ों की ये फेवरेट जगह है। हनीमून पॉइंट माउंट आबू में 4000 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां से आप बेहद ही खूबसूरत सनसेट देख सकते हैं। बता दें, जब यहां सनसेट होता है, तो पूरा आसमान पीले और लाल रंग में बदल जाता है। अपने पार्टनर के साथ यहां आकर आप खूबसूरत यादें बना सकते हैं।

माउंट आबू में नक्की झील के पास स्थित हनीमून पॉइंट तक लगभग 2 किमी की ट्रैकिंग करके पहुंचा जा सकता है। हालांकि यह ट्रेक बहुत कठिन नहीं है, लेकिन यदि आप ट्रैकिंग के शौकीन नहीं हैं, तो ऊपर तक जाने के लिए टट्टू की सवारी (Pony Ride)का मजा ले सकते हैं।


कपल्स के लिए सस्ती है ये जगह

कपल्स के लिए माउंट आबू एक किफायती डेस्टिनेशन हैं। खूबसूरत होने के साथ- साथ यहां ठहरना महंगा नहीं है। बता दें होटल की रेट यहां पर 1000 से शुरू हो जाते हैं। यही नहीं यहां खाना- पीना भी काफी सस्ता है। अगर आप बजट के साथ चले तो दो से तीन का खर्चा लगभग 5000 से कम रुपए में आ सकता है।


कैसे पहुंचे माउंट आबू
  • अगर आप यहां ट्रेन से आ रहे हैं, तो माउंट आबू रोड मुख्य शहर से सिर्फ 28 KM दूर निकटतम रेलवे स्टेशन है, जो नई दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर और मुंबई से रेल मार्गों द्वारा बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद आप प्राइवेट कार/टैक्सी बुक कर माउंट आबू पहुंच सकते हैं।
  • फ्लाइट से माउंट आबू आने का प्लान कर रहे हैं तो सबसे पास उदयपुर एयरपोर्ट है, जो 185 किमी की दूरी पर है। जिसके बाद यहां आने के लिए कार/टैक्सी बुक कर सकते हैं।
  • माउंट आबू देश के प्रमुख शहरों के साथ सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, पास का नेशनल हाईवे 14 सिर्फ 24 KM दूरी पर है।​