ऑफिस से घर जाते हुए खरीद लें दिल्ली के मेट्रो स्टेशन से जैकेट और कार्डिगन, सस्ते में निपट जाएगी पूरी ठंड
अगर आप हौज खास, चांदनी चौक, टैगोर गार्डन जैसे स्टेशनों से घर जा रहे हैं, तो ऐसे ही खाली हाथ मत लौटिए। बढ़िया आप इन तीन स्टेशनों समेत राजौरी गार्डन, नोएडा सेक्टर 52 और हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के बाजारों से भी गर्म कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं। इन सभी मेट्रो स्टेशन में गर्म कपड़ों की दुकानें लगी हुई हैं, यहां से ऑफिस आते-जाते आप अपने लिए वूलन क्लोथ्स ले सकते हैं। कुछ गर्म कपड़ों की दुकान स्टेशन के अंदर भी मिलेंगी तो कुछ बाहर भी दिखाई जाएंगी।
लोगों की सहूलियत के लिए रखें हैं कपड़े
वीकेंड में छुट्टी वाले दिन लोग घर पर आराम करते हैं या फिर अपने बचे हुए काम निपटाते हैं। ऐसे में वे गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए बाजार नहीं जा पाते। लोगों की सहुलियत और गर्म कपड़ों की अच्छी बिक्री के लिए दुकानदारों ने मेट्रो स्टेशन पर ही कपड़े रखने और उन्हें बेचने का फैसला लिया है। लोग आते-जाते हुए आसानी से अपने लिए गर्म कपड़े ले सकते हैं।
इन दामों में मिलते हैं कपड़े
स्टेशन पर लगी दुकानों से खरीदारी करने से लोगों का काफी समय बचता है। साथ ही कामकाजी लोगों के सहूलियत को देखते हुए ये छोटी सी मार्केट लगाई जाती है। इन दुकानों में आपको 100 रुपए से लेकर 3000 तक कई रेट वाले कपड़े देखने को मिल जाएंगे। आप 300 से 700 तक स्वेट शर्ट भी खरीद सकते हैं। वहीं इन दुकानों में लगे हुए ब्लेजर का दाम 500 से 1500 तक है। यही नहीं स्वेटर और शॉल आपको अलग-अलग दाम में भी मिल जाएंगी।
कब से कब तक खुलती है मार्केट
मेट्रो स्टेशन में लगे हुई मार्केट्स की दुकानें सुबह 10 बजे खुलती हैं और रात के 10 बजे तक ओपन रहती हैं। जब कभी भी आपको इन स्टेशनों से गुजरने का मौका मिले, तो छोटी-छोटी मार्केट्स को भी अपने लिए जरूर देखें। यहां सब आपको किफायती दाम में मिल जाएगा। (photo credit: AI)