विराट कोहली ने राहुल वैद्य को किया इंस्टाग्राम पर ब्लॉक, सिंगर बोले- समझ नहीं आया कि भाई ने कनेक्शन क्यों काटा
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर राहुल वैद्य ने बताया है कि उन्हें इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। हालांकि, उन्होंने बताया कि इसे लेकर वह खुद भी उलझन में हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आया कि कोहली ने उन्हें ब्लॉक करने का फैसला क्यों किया।हाल ही में, राहुल से किसी पपाराजी ने पूछा कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर क्यों ब्लॉक किया। वैद्य ने जवाब दिया, 'आज तक समझ में नहीं आया, भाई ने ब्लॉक क्यों किया।' उन्होंने कन्फ्यूजन जताते हुए कहा कि उन्हें समझ में नहीं आया कि कोहली ने उनका ऑनलाइन कनेक्शन काटने का फैसला क्यों किया।
लोगों ने पूछा- इन्हें पहचानता भी है क्या विराट कोहली?कुछ लोगों ने राहल के इस वीडियो पर कॉमेंट किया है। एक ने कहा- इन्हें पहचानता भी है क्या विराट कोहली? एक और यूजर ने कहा- कोई न भाई, रोने का नहीं। वहीं कुछ लोगों ने फुटेज का भूखा कहा है। एक और ने कहा- भाई टेंशन मत ले, वो भी सिर्फ ऐड ही पोस्ट करता है। राहुल ने साल 2021 में दिशा परमार से शादी कीराहुल वैद्य 'इंडियन आइडल' और 'बिग बॉस 14' (रनर-अप) को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं में रहे। राहुल ने साल 2021 में दिशा परमार से शादी की । राहल वैद्य और दिशा परमार की बेटी का जन्म 20 सितंबर 2023 को हुआ ।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लंदन में मूव होने की प्लानिंगवहीं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने हाल ही में 11 दिसंबर, 2024 को अपनी शादी की सातवीं सालगिरह मनाई है। विराट और अनुष्का अपने दोनों बच्चों के साथ लंबे समय से लंदन में रह रहे हैं। कहा जा रहा है कि दोनों पर्मानेंट ही लंदन मूव होने की प्लानिंग कर रहे हैं।
Next Story