तूफानी शतक के करीब हार्दिक पंड्या, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा ..

Hero Image

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड से अपने घर पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज और फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. 22 जनवरी से टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी जिसमें टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी वहीं उप कप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को मिली है.

भारतीय स्क्वाड का हिस्सा स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या भी हैं. हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में एक अनोखा शतक लगाने का कारनामा कर सकते हैं और वे ऐसा करने वाले पहले भारीय ऑल राउंडर होंगे. आइए जानते हैं कि हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ आखिर कौन सा बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं.

100 T20I छक्के मारने के करीब हैं पंड्या

हार्दिक पंड्या टी-20 क्रिकेट में अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. IPL में उनके नाम 100 से ज्यादा छक्के दर्ज है. वहीं इंटरनेशनल टी-20 में हार्दिक 100 छक्कों के करीब हैं. अभी तक 109 टी-20 मैचों में इस भारतीय ऑल राउंडर ने 85 पारियों में 1700 रन बनाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 71 रन है. उनके नाम इस फॉर्मेट में 129 चौके जबकि 88 छक्के दर्ज है. वो 100 टी20आई सिक्सेस से सिर्फ 12 छक्के दूर है. पूरी उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में पंड्या इस मुकाम को छू लेंगे. अगर हार्दिक इसमें कामयाब होते हैं तो वो 100 टी20आई छक्के मारने वाले पहले भारतीय ऑल राउंडर साबित हो जाएंगे.

रोहित-विराट-सूर्या के नाम दर्ज है 100 से ज्यादा T20I छक्के

भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में 100 या 100 से ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार जैसे दिग्गजों ने बनाया है. लेकिन ध्यान रहें कि ये तीनों ही दिग्गज बल्लेबाज हैं, जबकि हार्दिक ऑल राउंडर की भूमिका निभाते हैं. सूर्यकुमार ने 78 टी-20 में 145, विराट ने 125 मैचों में 124 और रोहित ने 159 मैचों में 205 छक्के उड़ाए हैं. रोहित और विराट 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके थे. सूर्यकुमार के पास रोहित के 205 टी-20आई छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है. लकिन इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. सूर्या को इसके लिए 61 छक्कों की जरूरत है.

भारत-इंग्लैंड टी-20 सीरीज का शेड्यूल:

  • पहला टी-20, 22 जनवरी, कोलकाता, शाम 7 बजे से.
  • दूसरा टी-20, 25 जनवरी, चेन्नई, शाम 7 बजे से.
  • तीसरा टी-20, 28 जनवरी, राजकोट, शाम 7 बजे से.
  • चौथा टी-20, 31 जनवरी, पुणे, शाम 7 बजे से.
  • पांचवा टी-20, 2 फरवरी, मुंबई, शाम 7 बजे से.