टीम इंडिया को मिला उमरान-मयंक से भी खतरनाक बॉलर, 160 kmph से फेंक रहा हर बॉल, तोड़ देगा अख्तर का रिकॉर्ड
भारत को बल्लेबाजों का देश कहा जाता था लेकिन पिछले कुछ सालों में भारत में गेंदबाजों ने न सिर्फ अपनी पहचान बनायीं है बल्कि वो तेजी से इस बात को गलत साबित करने पर लगे हुए है कि भारत सिर्फ बल्लेबाजों का देश नहीं है बल्कि यहाँ पर अच्छे गेंदबाज ही होते है.
टीम इंडिया (Team India) को बीते कुछ समय में कुछ बहुत अच्छे तेज गेंदबाज मिले है जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताये है और अपना नाम बनाया है.
जाहिर खान, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज ये कुछ ऐसे नाम हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को अपना दीवाना बनाया है. और इनके आने की वजह से टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी मजबूत हुई है. पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के पास तेज गति से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज भी आये है.
Team India को मिला नया तेज गेंदबाजी सेंसेशन
जिन्होंने अपनी रफ़्तार से सभी को परेशान किया है. पहले दूसरे देश के गेंदबाज भारत को रफ़्तार से डराने की कोशिश करते थे लेकिन अब भारतीय टीम भी रफ़्तार का जवाब भी और तेज गेंदबाजी करके देते है. उमरान मलिक और मयंक यादव पिछले कुछ समय में ऐसे गेंदबाज आये है जिन्होंने अपनी गति से सबको हैरान कर दिया था.
लेकिन अब इस क्रम में एक और गेंदबाज जुड़ गया है जो कि उनसे भी तेज गेंदबाजी करता है. शोएब अख्तर के नाम अभी तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है लेकिन जल्द ही ये गेंदबाज इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकता है.
गति से सबको प्रभावित कर रहे हैं वसीम बशीर
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज वसीम बशीर है जिन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को बहुत प्रभावित किया है. वो अपनी तेज गति की गेंदों से बल्लेबाजों को डरा डरा कर आउट कर रहे है. वसीम बशीर अगर इसी तरह से गेंदबाजी करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब वो टीम इंडिया के लिए खेल रहे होंगे.
पहलगाम एक्सप्रेस के नाम से जाने जाते हैं वसीम बशीर
वसीम बशीर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम गांव से आते हैं. वसीम 24 वर्ष के है और अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को न सिर्फ डरा रहे हैं बल्कि विकेट भी चटका रहे है. वसीम को उनकी गति और टैलेंट को देखते हुए उन्हें कोलकता नाईट राइडर्स ने ट्रायल के लिए बुलाया था. वसीम को 'पहलगाम एक्सप्रेस' के नाम से जाना जाता है.