WPL का शेड्यूल हुआ जारी, 4 शहरों में खेले जाएंगे 22 मैच; जाने कहां होगा फाइनल. .
BCCI ने महिला प्रीमियर लीग 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत 14 फरवरी को होगी और इसका फाइनल लगभग एक महीने बाद 15 मार्च को खेला जाएगा। पांच टीमें एक महीने में 4 अलग-अलग शहरों में मुकाबले खेलेंगी।
22 मैच बाद जाकर लीग को अपना चैंपियन मिलेगा।
4 जगह खेले जाएंगे मैच
पहली बार BCCI ने लीग को विस्तार देते हुए इसे 2 के बजाए 4 वेन्यू में आयोजित करने का फैसला किया है। लीग के मैच बेंगलुरु, लखनऊ, मुंबई और वडोदरा में खेले जाएंगे। वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में पहले छह मैच खेले जाएंगे। इसके बाद अगले 8 मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएंगे।
सबसे ज्यादा मैच बेंगलुरु में ही खेले जाएंगे। लखनऊ में 3 मार्च से मुकाबले शुरू होंगे और इस दौरान 4 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का अंत मुंबई के ऐतिहासिक ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होगा, जहां एक क्वालिफायर और फाइनल समेत अंतिम 4 मैच खेले जाएंगे।
30 दिन में होगा टूर्नामेंट
बीसीसीआई ने इस बार टूर्नामेंट की अवधि को भी पिछले साल के 23 दिनों के बजाए 30 दिन तक कर दिया है। मैच 14 फरवरी से शुरू होकर 15 मार्च तक चलेंगे। एक दिन में एक ही मैच खेला जाएगा, सभी मैच शाम में साढ़े सात बजे खेले जाएंगे।
मुंबई करेगा फाइनल की मेजबानी
सीजन का पहला मैच मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना गुजरात जायंट्स से होगा। यह मैच 14 फरवरी को वड़ोदरा में खेला जाएगा। विज्ञप्ति में कहा गया, ''टूर्नामेंट का अंतिम चरण मुंबई में होगा जिसमें प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) अंतिम दो लीग मैच और दो प्ले ऑफ मुकबालों- एलिमिनेटर (13 मार्च) और फाइनल की मेज़बानी करेगा।''
तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेंगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम फाइनल में प्रतिस्पर्धा करने के लिए एलिमिनेटर में भिड़ेंगी। पिछले सत्र के प्रारूप को जारी रखते हुए प्रत्येक दिन एक ही मैच होगा। डब्ल्यूपीएल 2024 का आयोजन बेंगलुरू और नयी दिल्ली में किया गया था।