Rohit Sharma के बेटे का नाम हुआ रिवील, सुनकर Virat Kohli के 'अकाय' की आएगी याद

Hero Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में अब दूसरे मैच में रोहित शर्मा एक बार फिर टीम में वापसी करेंगे। पिछले दिनों उनके और पत्नी रितीका के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी थी।

रोहित शर्मा की वाइफ रितीका ने बेटे को जन्म दिया था, जिसकी वजह से रोहित पर्थ टेस्ट मैच नहीं खेले थे। अब रोहित के बेटे का नाम भी रिवील हो गया है। विरल भयानी के पोस्ट की मानें तो रोहित और रितीका ने अपने बेटे का नाम अहान रखा है, जो विराट कोहली के बेटे अकाय से काफी मिलता-जुलता है।

रोहित की वाइफ रितीका ने किया शेयर

रोहित शर्मा जहां ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं वहीं उनकी वाइफ रितीका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए बेटे का नाम रिवील किया है। रितीका ने क्रिसमस की थीम को लेकर अपनी एक फैमिली तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में रोहित शर्मा को रो, रितीका को रित्स, बेटी का नाम सैमी और बेटे का नाम अहान दिखाया गया। इसी के साथ ही रितिका ने क्रिसमस का हैशटैग भी लिखा है। आपको बता दें भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे के कप्तान की वाइफ रितीका ने बेटे को 15 नवंबर को जन्म दिया था। इसके बाद रोहित का परिवार अब पूरा हो गया है।

पर्थ टेस्ट नहीं खेले थे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान ही ऐलान कर दिया था कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। हालांकि उस वक्त रोहित ने बताया था कि वो ऐसा निजी कारणों की वजह से कर रहे हैं। हाल ही में रोहित के फिर से पिता बनने की खबर ने उनके फैंस को काफी खुश कर दिया। अब रोहित ऑस्ट्रेलिया में 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेलने के लिए एकदम तैयार हैं। उनकी गैर-मौजूदगी में पहले मैच में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करते हुए नजर आए थे। दोनों प्लेयर्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी और टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया।