IND vs ENG: दोनों टीमें कोलकाता पहुंची, जानें भारत-इंग्लैंड के बीच T20 मुकाबलों का रिकॉर्ड ..
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में होगा। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जबकि इंग्लैंड की टीम का नेतृत्व जोस बटलर करेंगे।
दोनों टीमों के खिलाड़ी अब कोलकाता पहुंच चुके हैं।
तीन साल बाद होगा मैच
कोलकाता में यह पहला टी20 मैच तीन साल बाद होगा। इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन दक्षिण अफ्रीका से सीधे पहुंचे, जबकि इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ी दुबई से शाम को पहुंचे। भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने शहरों से पहुंच रहे हैं, जिनमें नीतिश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह पहले ही यहां पहुंच चुके हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा भी कोलकाता पहुंच चुके हैं, जबकि कोच गौतम गंभीर और अन्य खिलाड़ी शाम को पहुंचे। मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या देर रात को यहां पहुंचेंगे।
मोहम्मद शमी ने आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला
मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 2023 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था, उसके बाद वह चोटिल होकर बाहर हो गए थे। कुछ महीने पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और अच्छे प्रदर्शन के बाद अब उन्हें टी20 टीम में मौका मिला है। सेलेक्टर्स उनकी फिटनेस की पूरी जांच करना चाहते हैं, खासकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले। अब तक दोनों टीमों के बीच 24 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से भारत ने 13 मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने 11 मैचों में जीत हासिल की है, इस तरह भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमें पहले मैच से पहले तीन प्रैक्टिस सत्रों में भाग लेंगी। इसके बाद, दूसरा टी20 25 जनवरी को चेन्नई, तीसरा 28 जनवरी को राजकोट, चौथा 31 जनवरी को पुणे में और पांचवां मैच 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा।