पुणे टेस्ट हारकर WTC फाइनल की रेस से बाहर हो सकता है भारत, नहीं तो 11 जून से ये 2 टीमों के बीच खेला जायेगा अब WTC FINAL
WTC: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के मैदान पर खेला गया. पुणे के मैदान पर हुए टेस्ट मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 113 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
जिस कारण से अब टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की संभावना बेहद ही कम हो गई है.
जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि 11 जून से लॉर्ड्स के मैदान पर अब भारत नहीं बल्कि इन 2 टीमों के बीच में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला खेला जा सकता है.
पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में हुए टेस्ट सीरीज के पुणे टेस्ट मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में लगभग 12 सालों के बाद अपने सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज में हार का स्वाद चखा है. पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड की टीम ने 113 रनों से शिकस्त प्रदान की. जिस कारण से अब टेस्ट सीरीज में 2-0 से पिछड़ गई है.
टीम इंडिया के WTC फाइनल में पहुंचने का समीकरण बिगड़ा
टीम इंडिया (Team India) को पुणे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भी भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है लेकिन अब अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले के लिए क्वालीफाई करना है तो टीम इंडिया को बचे हुए 6 मुकाबले में से 4 मुकाबले में जीत अर्जित करनी होगी.
जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस युवा खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया (Team India) के लिए आसान नहीं होगा. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि अब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी.
इन दोनों टीमों के बीच में हो सकता है WTC Final
टीम इंडिया (Team India) अगर अपने बचे हुए 6 मुकाबले में से 4 टेस्ट मैच में जीत अर्जित करने में असफल रहती है तो ऐसे में टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में पहुंचने की राह कठिन बन सकती है और ऐसी स्थिति में लॉर्ड्स के मैदान पर 11 जून से 15 जून के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच में खेला जा सकता है.
यहाँ देखें Updated WTC Points Table: