स्मार्टफोन में क्यों लगे होते हैं तीन-चार कैमरे? और कैसे करते हैं काम, जानें पूरी डिटेल ...

Hero Image

Smartphone Camera Work: आपने देखा होगा कि आजकल मार्केट में आने वाले फोन्स में तीन से चार कैमरे लगे होते हैं. ये फोन्स फोटोग्राफी को बेहतर बनाते हैं. यानी की आप एक अच्छे कैमरा फोन की मदद से अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं.

ये फोन्स डीएसएलआर कैमरे को भी टक्कर देते हैं. कैमरा फोन्स आज के समय में काफी पॉपुलर भी हो रहे हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इन तीन-चार कैमरों का क्या काम होता है. कौन सा कैमरा कैसी फोटो क्लिक करने के लिए यूज होता है. आइए आपको इसके बारे में पूरी डिटेल बताते हैं.

स्मार्टफोन में मिलने वाले कैमरों के काम
मेन कैमरा (प्राइमरी कैमरा) - 
यह कैमरा सामान्य तस्वीरें लेने के लिए होता है, जो अच्छी क्वालिटी और स्पष्टता प्रदान करता है. यह आमतौर पर सबसे ज्यादा मेगापिक्सेल वाला लेंस होता है, जो सुनिश्चित करता है कि ज्यादा डिटेल्स और कलर कैप्चर किए गए हैं.
वाइड-एंगल लेंस - यह कैमरा बड़े एरिया को कवर करता है, जिससे आप ग्रुप फोटो या लैंडस्केप जैसी तस्वीरें आसानी से ले सकते हैं.

टेलीफोटो लेंस - यह कैमरा दूर की चीजों को जूम करके क्लियर तस्वीरें लेने में मदद करता है.
मैक्रो कैमरा - यह कैमरा छोटी वस्तुओं की क्लोज-अप फोटो लेने के लिए होता है. इसका इस्तेमाल फूलों, कीड़ों और अन्य छोटी वस्तुओं की फोटो लेने के लिए किया जाता है.
डेप्थ सेंसर - कुछ फोन में डेप्थ सेंसर होता है, जो पोर्ट्रेट मोड में बैकग्राउंड को धुंधला करने में मदद करता है. यह कैमरा फोटो में डेप्थ जोड़ने के लिए होता है, जिससे बैकग्राउंड ब्लर हो जाता है और सब्जेक्ट पर फोकस होता है. यह पोर्ट्रेट मोड में इस्तेमाल किया जाता है.

बेहतर फोटोग्राफी
तीन कैमरों के कॉम्बिनेशन से स्मार्टफोन अलग-अलग सिचुएशन में बेहतर तस्वीरें और वीडियो लेने में सक्षम होता है. यह यूजर्स अलग-अलग तरह के शॉट लेने में मदद करता है, जिससे वे अपनी क्रिएटिविटी को दिखा सकते हैं.

बेहतर क्वालिटी
हर कैमरे का अपना खास काम होता है, जो ओवरऑल फोटो की क्वालिटी को बेहतर बनाता है. अलग-अलग लेंसों का इस्तेमाल करके स्मार्टफोन कम रोशनी में भी अच्छी फोटोग्राफी कर सकता है और डिटेल्ड फोटो क्लिक कर सकता है.