Bangladeshi Threatened To Yogi Adityanath Arrested : योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला निकला बांग्लादेशी, नोएडा पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Hero Image

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले को नोएडा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। शेख अताउल नाम का यह शख्स मूल से बांग्लादेश का रहने वाला है और फिलहाल दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में रहता है। पुलिस को इसके पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक चाकू भी मिली है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में यह शख्स योगी आदित्यनाथ की कुर्बानी देने की बात कर रहा था। इसके साथ ही उसने धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली टिप्पणी भी की थी।

नोएडा सेक्टर 39 थाने में इस शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वो और उसका परिवार बांग्लादेश का बॉर्डर पार करके भारत में आ गए थे। उसका परिवार पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में रहता है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं वो किसी गिरोह से तो जुड़ा हुआ नहीं है। साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि पहले से वो किन किसी अपराध में लिप्त रहा है या नहीं। पुलिस से पूछताछ में उस शख्स ने बताया कि यूपी में मस्जिदों पर मंदिर होने के दावे किए जा रहे हैं जिसको लेकर उसके मन में गुस्सा भर गया था इसी के चलते उसके योगी आदित्यनाथ के नाम एक धमकी भरा वीडियो बना दिया।

वैसे यह कोई पहली बार नहीं है जब योगी आदित्यनाथ को धमकी मिली हो। इससे पहले मुंबई पुलिस ने योगी को धमकी देने वाली एक महिला को नवंबर में गिरफ्तार किया था। उस महिला का नाम फातिमा खान था। उसने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में मैसेज भेज कर कहा था कि अगर योगी ने आने वाले 10 दिनों में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे।

The post appeared first on .