What ।s Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Yojana In Hindi? : क्या है प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना? मोदी कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी, लाखों स्टूडेंट्स को होगा फायदा

Hero Image

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज शिक्षा विभाग के एक अहम प्रस्ताव प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। पीएम मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत लाखों स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना मुख्य रूप से उन विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगी जो पारिवारिक तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं। प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के बारे में आइए आपको विस्तार से बताते हैं-

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के विषय में पूरी जानकारी दी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के तहत हर साल 1 लाख मेधावी स्टूडेंट्स को 10 लाख रुपये तक का शिक्षा लोन दिया जाएगा। यह लोन सिर्फ 3 प्रतिशत ब्याज की दर पर मिलेगा, हालांकि इसका लाभ सिर्फ उन स्टूडेंट्स को ही मिल सकेगा जिनके माता पिता की सालाना आय 8 लाख रुपए से कम है। इस लोन के लिए किसी गारंटर की जरूरत भी नहीं होगी। इस योजना के लिए मोदी सरकार ने 3,600 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर कोई छात्र देश के 860 NIRF रैंक वाले संस्थानों में पढ़ाई करना चाहता है और उसे आर्थिक मदद की जरूरत है तो उसके लिए प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के तहत मिलने वाला लोन उपयुक्त रहेगा। इन संस्थानों में हर साल लगभग 22 लाख छात्र दाखिला लेते हैं। इस योजना में लोन के आवेदन के लिए विद्यार्थी का आधार कार्ड, फोटो और अभी तक के एजुकेशनल सर्टिफिकेट लगेंगे। इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट बैठक में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को लेकर भी महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। एफसीआई की इक्विटी कैपिटल को बढ़ाकर अब 10,700 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इससे पहले 2004 से 2014 तक खाद्य सब्सिडी 5.15 लाख करोड़ रुपये थी, जो 2014 से 2024 तक बढ़कर 21.56 लाख करोड़ रुपये हो गई है।

The post appeared first on .