Railway Ministry's Response On Free Train Travel On Mahakumbh : महाकुंभ में क्या ट्रेन के जनरल कोच में मुफ्त यात्रा की मिलेगी सुविधा? रेलवे मिनिस्ट्री ने दिया स्पष्टीकरण

Hero Image

नई दिल्ली। महाकुंभ 2025 को लेकर मोदी और योगी सरकार द्वारा तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं जिससे श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें। इस बीच पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ में यात्रियों को 200 से 250 किलोमीटर दूरी तक ट्रेन के जनरल डिब्बे में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी, हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था। अब रेल मंत्रालय की ओर से इस संबंध में जवाब दिया गया है। रेलवे ने मुफ्त यात्रा की सुविधा को अफवाह करार दिया है।

रेलवे मिनिस्ट्री का कहना है कि लोगों को भ्रमित करने के लिए किसी ने इस प्रकार की अफवाह सोशल मीडिया पर फैला दी। जी न्यूज की खबर के अनुसार रेल विभाग ने कहा है कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को मुफ्त यात्रा की कोई योजना नहीं है। मिनिस्ट्री की ओर से साफ-साफ शब्दों में बताया गया है कि बिना टिकट यात्रा करना कानूनन अपराध है और ऐसा करने पर जुर्माना तथा जेल की सजा का प्रावधान है। रेल विभाग ने सभी से अफवाहों पर ध्यान न देते हुए टिकट लेकर ही यात्रा करने का अनुरोध किया है।

रेल मंत्रालय की ओर से हालांकि यह बताया गया है कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए बहुत सी अतिरिक्त ट्रेनों को महाकुंभ के लिए चलाया जाएगा जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना होने पाए। इसके साथ ही रेलवे के द्वारा प्रयागराज के स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर भी बनाए जाएंगे ताकि टिकट लेने के लिए आसानी हो सके। इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्‍मीद है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया था। इसके अतिरिक्त उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया जिससे प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा हो सके।

The post appeared first on .