Gautam Adani Congratulated Donald Trump In A Special Way : धरती पर सच्चे रहने के साहस का प्रतीक हैं डोनाल्ड ट्रंप…गौतम अडाणी ने खास अंदाज में दी बधाई

Hero Image

नई दिल्ली। अमेरिका के होने वाले नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव जीतने के बाद दुनिया भर के तमाम राजनीतिज्ञों से लेकर बिजनेसमैन तक से बधाइयां मिल रही हैं। इसी क्रम में भारत के दिग्गज कारोबारी और अडाणी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडाणी ने खास अंदाज में ट्रंप को बधाई दी है। गौतम अडाणी ने ट्रंप की तारीफ करते हुए बहुत बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि यदि धरती पर पर कोई एक व्यक्ति है जो अटूट दृढ़ता, अटल धैर्य, निरंतर दृढ़ संकल्प और अपने विश्वासों के प्रति सच्चे रहने के साहस का प्रतीक है, तो वह डोनाल्ड ट्रम्प हैं।

गौतम अडाणी ने आगे लिखा, यह देखना आकर्षक है कि अमेरिका का लोकतंत्र अपने लोगों को सशक्त बनाता है और देश के संस्थापक सिद्धांतों को कायम रखता है। 47वें निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई। आपको बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं। उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर चुनाव जीता है। राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत के 270 सीटों के आंकड़े को पार करते हुए ट्रंप ने 277 सीटों पर जीत हासिल की जबकि कमला हैरिस के पास 224 का आंकड़ा रहा।

ट्रम्प साल 2016 में पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। तब उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन को चुनाव में शिकस्त दी थी। इसके बाद 2020 के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन से चुनाव हार गए। इस बार फिर से रिपब्लिकन पार्टी ने डोनाल्ड ट्रंप को मौका दिया और वो लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में उतरे। इस बार फिर से अमेरिका की जनता ने ट्रंप का साथ दिया और अब वो अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। ट्रंप की दोनों जीत में एक बात कॉमन है कि उन्होंने दोनों ही बार महिला प्रतिद्वंद्वी को हराकर जीत हासिल की है।

The post appeared first on .