Veer Savarkar Song Played In Presence Of Rahul Gandhi: जिन वीर सावरकर के अपमान का राहुल गांधी पर लगता रहा है आरोप, उन्हीं का लिखा गीत कांग्रेस नेता के सामने गाया गया
मुंबई। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने हमेशा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर के खिलाफ बयान दिए हैं। उन्होंने सावरकर के लिए माफीवीर शब्द तक का इस्तेमाल किया, लेकिन मुंबई में बुधवार को विपक्षी दलों के गठबंधन महाविकास अघाड़ी की स्वाभिमान सभा में राहुल गांधी के सामने ही वीर सावरकर का लिखा गीत गाया गया और कांग्रेस के नेता ने इस पर कोई उल्टी प्रतिक्रिया नहीं दी। महाविकास अघाड़ी की इस सभा में कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी के उद्धव ठाकरे और एनसीपी के शरद पवार समेत तमाम नेता भी थे। महाविकास अघाड़ी की इस सभा में राहुल गांधी के संबोधन से पहले सावरकर का आजादी और मातृभूमि की तारीफ में लिखा गया गीत ‘जयस्तुते’ गाया गया।
वीर सावरकर के अपमान का आरोप लगाकर राहुल गांधी के खिलाफ देश की कई अदालतों में केस भी किए गए हैं। राहुल गांधी लगातार वीर सावरकर को अपने निशाने पर रखते रहे हैं। राहुल गांधी पर 2022 में आरोप लगा था कि उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वीर सावरकर को अंग्रेजों का मददगार और महात्मा गांधी समेत उस दौर के कई नेताओं को धोखा देने वाला बताया था। वहीं, 2023 में जब मानहानि मामले में कोर्ट से सजा पाने पर राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई थी, तब उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मेरा नाम सावरकर नहीं है। मैं गांधी हूं और मैं माफी नहीं मांगूंगा। वहीं, 2023 में राहुल गांधी पर ये आरोप भी लगा कि उन्होंने लंदन में ओवरसीज कांग्रेस के कार्यक्रम में कहा कि वीर सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि उनके कुछ दोस्तों ने एक मुस्लिम को पीटा और उससे उनको खुशी हुई। वीर सावरकर के पौत्र सात्यकी सावरकर ने इस मामले में कोर्ट में मानहानि का केस किया था।
वीर सावरकर के बारे में राहुल गांधी के बयानों का साथी पार्टी शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे और संजय राउत विरोध कर चुके हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा था कि हम वीर सावरकर पर राहुल गांधी के बयान का समर्थन नहीं करते। हमारे दिल में सावरकर के लिए आदर और सम्मान है। उद्धव ने ये भी कहा था कि सावरकर के योगदान को कोई मिटा नहीं सकता। वहीं, संजय राउत ने भी राहुल गांधी को सावरकर के बारे में इस तरह के बयान न देने को कहा था। वहीं, राहुल गांधी के सावरकर पर दिए बयानों पर एनसीपी के शरद पवार ने भी कांग्रेस नेतृत्व से चिंता जताई थी। मीडिया की खबरों में बताया गया था कि 27 मार्च 2023 को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बुलाई विपक्षी दलों की बैठक में शरद पवार ने साफ कहा था कि महाराष्ट्र में वीर सावरकर की लोकप्रियता काफी है। ऐसे में सावरकर के बारे में किसी तरह की टिप्पणी करना महाविकास अघाड़ी के लिए सही नहीं रहेगा।
The post appeared first on .