Hero's From Team India's Victory In Perth Test : भारत के वो खिलाड़ी जो पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबर्दस्त जीत के रहे सूत्रधार
नई दिल्ली। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट का नतीजा टीम इंडिया की बहुत बड़ी जीत के साथ चौथे ही दिन आ गया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए यह बहुत ही शर्मनाक और निराशाजनक है कि उनको अपने ही देश में 295 रनों से करारी शिकस्त मिली। पर्थ टेस्ट के पहले दिन भारत की खराब स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा था कि ये मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम आसानी से जीत लेगी लेकिन भारतीय बॉलरों के पहली और दूसरी पारी में जबर्दस्त प्रदर्शन और दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों की कमाल की बैटिंग की बदौलत टीम इंडिया ने पर्थ में झंडा गाड़ दिया। आइए हम आपको टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनके महत्वपूर्ण प्रदर्शन की बदौलत यह ऐतिहासिक जीत हासिल हो सकी।
जसप्रीत बुमराह
पर्थ टेस्ट में भारत की जीत की नींव रखी कप्तान जसप्रीत बुमराह ने जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत पहली इनिंग में पांच विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को 150 रन का स्कोर भी चेज करने नहीं दिया। दूसरी पारी में भी बुमराह ने बहुमूल्य तीन विकेट लिए।
यशस्वी जायसवाल
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में जबर्दस्त 161 रनों की पारी खेलकर टीम को मुश्किल हालात से उबारते हुए एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इसी के साथ उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी बनाया। यशस्वी ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर बन गए हैं।
केएल राहुल
भारत की पहली और दूसरी दोनों पारियों में केएल राहुल ने बहुत ही सूझबूझ के साथ सधी हुई बल्लेबाजी की। पहले टेस्ट में जब टीम इंडिया के धड़ाधड़ विकेट गिर रहे थे तब राहुल ने टीम को संभाला और 74 गेंदों में 26 रन बनाया विकेट पर टिके रहे। हालांकि उनके आउट करार दिए जाने को लेकर विवाद हुआ। वहीं दूसरी पारी में भी राहुल ने बहुत ही उम्दा 77 रानों की पारी खेलते हुए, यशस्वी के साथ मिलकर 201 रन की पार्टनरशिप की और भारत को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया।
विराट कोहली
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली ने दूसरी पारी में नाबाद शतक लगाया और इस तरह से टीम को 487 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। यह विराट का टेस्ट में 30वां शतक है। इस तरह से विराट ने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के टेस्ट में 29 शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
नीतीश कुमार रेड्डी
भारत की तरफ से टेस्ट में डेब्यू करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी ने दोनों पारियों में टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण पारी खेली। पहली पारी में विपरीत परिस्थितियों में वो विकेट पर टिके रहे और 41 रन की पारी खेली। नीतीश की इस पारी की बदौलत ही भारत 100 रन के आंकड़े को पार कर सका। वहीं दूसरी पारी में भी नीतीश ने 38 रन बनाए।
हर्षित राणा
हर्षित राणा ने भी अपने पहले टेस्ट मैच में ऐसी गेंदबाजी की जो न सिर्फ टीम के लिए बल्कि उनके करियर के लिए भी यादगार बन गई। पहली पारी में भारत के 150 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों को हर्षित ने वापस पवेलियन भेजा।
The post appeared first on .