Who Is Venkat Datta Sai Will Marry PV Sindhu In Hindi: कौन हैं वेंकट दत्ता साईं?, मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से करने जा रहे शादी
नई दिल्ली। मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी और 2 बार ओलंपिक पदक जीत चुकीं पीवी सिंधु शादी करने वाली हैं। पीवी सिंधु की शादी 22 दिसंबर को है। ये जानकारी पीवी सिंधु के पिता ने दी है। पीवी सिंधु की शादी राजस्थान के उदयपुर में होगी। उनके पति का नाम वेंकट दत्ता साईं है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वेंकट दत्ता साईं किस प्रोफेशन से जुड़े हैं?
पीवी सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साईं आईटी प्रोफेशनल हैं। वो पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं। वेंकट दत्ता साईं के पिता जीटी वेंकटेश्वर राव ही इस कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं। जीटी वेंकटेश्वर राव आईआरएस अफसर रह चुके हैं। पीवी सिंधु ने नवंबर में वेंकट दत्ता साईं की कंपनी का नया लोगो भी लॉन्च किया था। वेंकट दत्ता साईं के बारे में जानकारी ये है कि वो दिसंबर 2019 से अपने पिता की कंपनी में काम कर रहे हैं। वो आईपीएल से भी जुड़े रहे हैं। कई बड़े बैंकों के लिए उनकी कंपनी काम करती है। साथ ही वेंकट दत्ता साईं की कंपनी लोन की प्रोसेसिंग और क्रेडिट स्कोर मैचिंग की सुविधाएं भी देती है।
पीवी सिंधु के पिता पीवी रमना के मुताबिक उनका परिवार पहले से ही वेंकट दत्ता साईं के परिवार को जानता है। पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साईं के बीच नवंबर में रिश्ता तय हुआ। जिसके बाद दोनों ने 22 दिसंबर को शादी करने का फैसला किया। इसकी वजह ये है कि इस तारीख के बाद पीवी सिंधु अपने खेल में व्यस्त होने जा रही हैं। शादी के बाद पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साईं 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन करने वाले हैं। पीवी सिंधु की शादी और रिसेप्शन में तमाम वीआईपी और नामचीन खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। बता दें कि भारत की एक और बैडमिंटन स्टार और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल पहले ही शादी कर चुकी हैं।
The post appeared first on .