Another Controversy Regarding Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक और विवाद, भारतीय टीम की जर्सी से पाकिस्तान का नाम गायब, पीसीबी को लगी मिर्ची
नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इसे लेकर एक और विवाद हो गया है। ऐसी खबर आ रही है कि भारतीय टीम की जर्सी में पाकिस्तान का नाम नहीं होगा जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को मिर्ची लग गई है। आम तौर पर ऐसा होता है कि जब भी किसी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है तो उसमें भाग लेने वाले सभी देशों की टीम के खिलाड़ियों की जर्सी में मेजबान देश का नाम लिखा होता है। इस बार पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है लेकिन भारत के सभी मैच दुबई में होने हैं संभवत: इसीलिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की जर्सी में पाकिस्तान का नाम नहीं छपवाने का फैसला किया है। अब पीसीबी ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है।
पीसीबी के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीति ला रही है, जो खेल के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान यात्रा करने से इनकार कर दिया। वो अपने कप्तान को उद्घाटन समारोह में नहीं भेजना चाहते, अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि वो अपनी जर्सी पर मेजबान देश (पाकिस्तान) का नाम नहीं छपवाना चाहते। हमारा मानना है कि विश्व क्रिकेट संचालन संस्था (आईसीसी) ऐसा नहीं होने देगी और पाकिस्तान का समर्थन करेगी।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर इस बार एक के बाद एक बहुत सारे विवाद सामने आए। सबसे पहले इसकी मेजबानी को लेकर काफी उथल पुथल रही, अंतत: पाकिस्तान को ही मेजबानी करने का अवसर मिला। बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया। जिसके बाद भारत के सभी मैच दुबई में कराने के लिए आईसीसी को पीसीबी को राजी करना पड़ा। हाल ही में आईसीसी टीम ने पाकिस्तान के स्टेडियमों का दौरा किया तो वहां अधूरी व्यवस्थाओं को देखकर पीसीबी को अल्टीमेटम दे दिया था।
The post appeared first on .