Arrest Warrant Issued Against Former Cricketer Robin Uthappa : पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, जानिए क्या है मामला
नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। रॉबिन पर प्रोविडेंट फंड से जुड़े एक मामले में वारंट जारी किया गया है। सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड का मैनेजमेंट रॉबिन उथप्पा देखते हैं। आरोप है कि इस कंपनी में काम करने वाले लोगों की सेलरी से उन्होंने पीएफ के नाम पर पैसे तो काट लिए मगर उस पैसे को कर्मचारियों के पीएफ खाते में जमा नहीं किया। अब बेंगलुरु के पीएफ रीजनल कमिश्नर शादकशारी गोपाल रेड्डी की ओर से उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है और पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए भी कहा है।
बेंगलुरु के पुलाकेशीनगर पुलिस स्टेशन से जब रॉबिन उथप्पा के पते पर यह वारंट भेजा गया तो वारंट वापस आ गया। ऐसा बताया गया कि रॉबिन उथप्पा अब उस पते पर नहीं रहते हैं इसलिए अब उनका नया एड्रेस पता कराया जा रहा है। यह मामला 23 लाख रुपए का है। आपको बता दें कि जो भी कंपनी अपने कर्मचारियों का पीएफ का पैसा उनकी सेलरी से काटती है कंपनी को उस रकम में कुछ और पैसे एड करके पीएफ खाते में जमा कराना होता है। अगर कंपनी द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो इसे फ्रॉड केस माना जाता है।
आपको बता दें कि रॉबिन उथप्पा भारतीय क्रिकेट टीम के लंबे समय तक सदस्य रहे हैं। उन्होंने इस दौरान कई धुआंधार पारियां भी खेली हैं। रॉबिन उथप्पा ने भारत की तरफ से खेलते हुए 48 वनडे मैच में 90.59 के स्ट्राइक रेट से 934 रन बनाए हैं। जबकि टीम इंडिया के लिए 13 टी20 मैच में उन्होंने 249 रन बनाए हैं। रॉबिन ने 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। रॉबिन आईपीएल में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं। वो कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं।
The post appeared first on .