Saif Ali Khan Attack Case A Suspect Detained From MP : सैफ अली खान पर हमला मामले में मुंबई पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया

Hero Image

नई दिल्ली। सैफ अली खान पर हुए हमला मामले में मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें हमलावर को पकड़ने के लिए दिन रात लगी हुई है। अब मुंबई पुलिस ने मध्य प्रदेश से संदिग्ध को हिरासत में लिया है, फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। मुंबई पुलिस इस मामले में अब तक लगभग 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। साथ ही पुलिस की 35 टीमें मामले की पड़ताल में जुटी हुई हैं। हालांकि अभी तक हमलावर पुलिस की पहुंच से बाहर है और पुलिस को अभी तक कोई ठोस सबूत भी नहीं मिला है।

इससे पहले कल भी एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन ले जाया गया था और उससे पूछताछ की गई थी। ऐसा दावा किया जा रहा था संभवत: वो वही व्यक्ति है जो सैफ अली खान के घर में घुसा था और उनके ऊपर हमला करके फरार हो गया था। हालांकि शाम को मुंबई पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति को बांद्रा पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए लाया गया था उसका सैफ के केस के कोई लेना देना नहीं है। उधर, लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ की तबियत में अब पहले से ज्यादा सुधार है। उनके परिवारवाले, रिश्तेदार और बालीवुड जगत के अन्य लोग उन्हें देखने अस्पताल पहुंच रहे हैं।

आपको बता दें कि कल सैफ को आईसीयू से प्राइवेट वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया था लेकिन डॉक्टर ने उन्हें कम से कम 7 दिन बेड रेस्ट के लिए बोला है। वहीं डॉक्टर ने बताया था कि जब सैफ अस्पताल पहुंचे थे तो उस समय वो पूरी तरह से खून से लथपथ लेकिन वो डरे हुए नहीं शेर की चलकर आए और उन्होंने अपने छोटे बेटे तैमूर का हाथ भी पकड़ रखा था। वहीं सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने भी उस रात से जुड़ी बात बताई थी।

 

The post appeared first on .