Donald Trump: राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप का बड़ा ऐलान! अमेरिका 1 फरवरी से चीन पर लगा सकता है 10% टैरिफ

Hero Image

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार 1 फरवरी से चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने के विकल्प पर विचार कर रही है। उन्होंने यह बयान व्हाइट हाउस में ओरेकल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी लैरी एलिसन, सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी सोन और ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान दिया।

ट्रंप ने कहा, “हम चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं, जो मेक्सिको और कनाडा को चीन की ओर से फेंटानिल भेजने के फैक्ट पर आधारित होगा।” फेंटानिल एक नशीला पदार्थ है, जो हेरोइन से 50 गुना अधिक शक्तिशाली और नशे की लत पैदा करने वाला होता है।

 

ग्लोबल मार्केट पर पड़ सकता है असर

ट्रंप ने यह भी बताया कि यह शुल्क 1 फरवरी से प्रभावी करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “मेक्सिको और चीन पर हम 25 फीसदी शुल्क लगाने की बात भी करते रहे हैं।” हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि पिछले हफ्ते जब उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की थी, तो टैरिफ पर ज्यादा चर्चा नहीं हुई।

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने चीन से यूक्रेन में युद्ध रोकने के लिए हस्तक्षेप करने को कहा है, तो ट्रंप ने कहा कि चीन ने इस पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।


टैरिफ का बड़ा फैसला

चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने का यह विचार अमेरिका की व्यापारिक नीतियों में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। इसका असर न केवल अमेरिका-चीन संबंधों पर पड़ेगा, बल्कि वैश्विक बाजार पर भी इसका व्यापक प्रभाव देखा जा सकता है।

डोनाल्ड ट्रंप का कदम

फेंटानिल सप्लाई के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी सरकार इस मामले में सख्त कदम उठाने के लिए तैयार है। यह फैसला चीन और अमेरिका के बीच चल रहे व्यापारिक तनाव को और बढ़ा सकता है।

 

The post appeared first on .