Ravichandran Ashwin Father Grave Allegation: रविचंद्रन अश्विन के पिता ने लगाया गंभीर आरोप, बोले- भारतीय क्रिकेट टीम में अपमान के कारण बेटे ने लिया संन्यास!
चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर सबको चौंका दिया था। अब रविचंद्रन अश्विन के पिता ने न्यूज 18 चैनल से बातचीत में गंभीर आरोप लगाया है। रविचंद्रन अश्विन के पिता ने आरोप लगाया है कि भारतीय क्रिकेट टीम में उनके बेटे का अपमान हुआ। इसी वजह से मजबूरी में रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट से संन्यास लिया। अश्विन के पिता ने कहा कि क्रिकेट से संन्यास लेना उनकी इच्छा है और उसमें दखल नहीं दे सकते, लेकिन जिस तरह उन्होंने संन्यास लिया। उसके कई कारण हो सकते हैं। सिर्फ अश्विन ही जानते हैं, शायद अपमान के कारण ऐसा किया।
रविचंद्रन अश्विन के पिता ने चैनल से बातचीत में कहा कि उनको खुद आखिरी वक्त पर पता चला कि बेटा क्रिकेट से संन्यास ले रहा है। अश्विन के पिता ने कहा कि उनको नहीं पता कि रविचंद्रन के दिमाग में क्या चल रहा था। उनका दावा है कि रविचंद्रन अश्विन ने अचानक ही संन्यास का फैसला किया। अश्विन के पिता ने कहा कि जिस तरह उनके बेटे ने संन्यास का एलान किया, उससे वो खुश भी हुए और नहीं भी। क्योंकि अश्विन को खेल जारी रखना चाहिए था। रविचंद्रन अश्विन के पिता ने कहा कि बेटे के संन्यास के बारे में उनके दिल में कोई भावना नहीं थी। रविचंद्रन अश्विन संन्यास लेने के बाद चेन्नई लौट आए हैं। जहां गुरुवार को उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान अश्विन की मां रोती दिखीं।
रविचंद्रन अश्विन ने अब तक टेस्ट मैचों में भारत की तरफ से खेलते हुए 537 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 37 बार 5 विकेट हासिल किए। 8 मैचों में अश्विन ने 10 विकेट भी हासिल किए। रविचंद्रन अश्विन ने 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी हासिल किया। उनका स्ट्राइक रेट 50.7 रहा है। इस तरह भारतीय गेंदबाजों में ये स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर है। रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 106 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने एक टेस्ट में 140 रन देकर 13 विकेट चटकाए थे। एक पारी में 59 रन देकर 7 विकेट लेने का कारनामा भी रविचंद्रन अश्विन ने किया था। वनडे मैचों में रविचंद्रन अश्विन ने 156 विकेट हासिल किए हैं। वनडे में 25 रन पर 4 विकेट हासिल करना उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। रविचंद्रन अश्विन ने कई मैचों में शानदार बैटिंग भी की। उन्होंने अपने करियर में 6 सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरी बनाई। वनडे मैचों में अश्विन ने 707 और टी20 मैचों में 184 रन बनाए। उन्होंने 2013 में कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। साल 2018 में सेंट लूसिया में वेस्टइंडीज के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने 118 रन बनाए थे।
The post appeared first on .