Nitish Kumar Reddy Reached Tirupati Temple By Climbing Stairs On His Knees : तिरुपति मंदिर की सीढ़ियां घुटनों के बल चढ़कर भगवान के दर्शन करने पहुंचे क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नीतीश तिरुपति मंदिर की सीढ़ियों को घुटनों के बल चढ़कर भगवान के दर्शन करने के लिए जाते दिख रहे हैं। नीतीश ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो पोस्ट किया है। ऐसा माना जा रहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाने के बाद वो भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए तिरुपति पहुंचे हैं। नीतीश को इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया है। इस सीरीज में भी वो अपने बल्ले से कमाल दिखा सकें इसकी भी उन्होंने भगवान से प्रार्थना जरूर की होगी।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के साथ हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट जो कि मेलबर्न में खेला गया था, में नीतीश ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा और टीम को मुश्किल हालात से उबारा था। अपनी इस पारी के बाद नीतीश कुमार इंटरनेशनल मीडिया में छा गए थे। उन्होंने 189 गेंदों पर 114 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 1 छक्का भी मारा। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 60.31 का था। नीतीश का यह पहला इंटरनेशनल टेस्ट शतक था।
मेलबर्न टेस्ट में शतक जड़ने के साथ ही नीतीश कुमार के नाम पर दो रिकॉर्ड दर्ज हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया में नंबर 8 पर खेलते हुए शतक बनाने वाले नीतीश पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाने वाले नीतीश सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। हालांकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर 8 पर बैटिंग करते हुए भारत के ही खिलाड़ी रिद्धिमान साहा भी शतक लगा चुके हैं मगर वो मैच भारत में खेला गया था। जबकि नीतीश ने यह कारनामा ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर किया है।
The post appeared first on .