BJP MPs Pratap Sarangi And Mukesh Rajput Discharged From Hospital : बीजेपी सांसद प्रताप सांरगी और मुकेश राजपूत अस्पताल से डिस्चार्ज, जानिए अब कैसा है हाल

Hero Image

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद प्रताप सांरगी और मुकेश राजपूत दिल्ली के आरएमएल अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। दोनों सांसद संसद परिसर में पिछले हफ्ते विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का मुक्की में घायल हो गए थे। सिर पर चोट लगने के चलते बीजेपी सांसदों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। बीजेपी सांसदों का आरोप है कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जान बूझकर धक्का मारा जिससे वो सीढ़ियों से नीचे गिर गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पताल में भर्ती बीजेपी सांसद से फोन पर बात कर उनका हाल चाल जाना था।

डॉक्टरों के मुताबिक बीजेपी प्रताप सारंगी को जब अस्पताल लाया गया था तो उनके माथे से खून बह रहा था। वो पहले से हृदय संबंधी बीमारी से ग्रस्त और उनको स्टेंट लगा हुआ है। ऐसे में स्थिति को गंभीरता से लेते हुए एहतियात के तौर पर उनको आईसीयू में रखा गया था हालांकि बाद में उन्हें नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। उनके माथे पर गहरा घाव था जिस पर टांके लगाने पड़े। वहीं बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत चोट लगने के बाद बेहोश हो गए थे। हालांकि जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो वो होश में थे लेकिन उनका बीपी बहुत हाई था। डॉक्टरों को मुकेश राजपूत का बीपी कंट्रोल करने में मशक्कत करनी पड़ी।

बीपी हाई होने के चलते मुकेश राजपूत को भी आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में भर्ती कराया गया था। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान और गिरिराज सिंह समेत कई बीजेपी नेताओं ने अस्पताल जाकर बीजेपी सांसदों से मुलाकात की थी। बीजेपी का कहना है कि उसके सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे मगर राहुल गांधी अपने सांसदों के साथ जानबूझकर बीजेपी सांसदों के बीच में आ गए और धक्का मुक्की करने लगे। इस घटना के बाद से बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है।

The post appeared first on .