Israel-Hamas Truce: हमास से युद्ध विराम समझौते के तहत इजरायल को रिहा करने होंगे सैकड़ों आतंकी, गाजा में कैद बंधकों को छुड़ाने के लिए उठाना पड़ रहा ये कदम

Hero Image

यरुशलम। इजरायल की कैबिनेट ने आतंकी संगठन हमास से हुए युद्ध विराम समझौते को मंजूरी दे दी है, लेकिन इसके साथ ही इजरायल की सरकार को वो करना पड़ेगा जो हमास चाह रहा है। दरअसल, हमास और इजरायल के बीच जो युद्ध विराम समझौता हुआ है उसके तहत आतंकी संगठन इजरायल के बंधकों को रिहा करेगा। वहीं, इजरायल की जेलों में बंद हमास के आतंकी भी रिहा किए जाएंगे। आतंकियों के मसले पर इजरायल का हमेशा सख्त रुख रहा है, लेकिन हमास के कब्जे से अपने बंधक छुड़ाने के लिए यहूदी देश को अपने यहां की जेलों से 735 आतंकियों को रिहा करना होगा।

इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम कराने में बड़ी भूमिका निभाने वाले कतर ने कहा है कि रविवार से समझौता लागू होगा। इसके बाद हमास और इजरायल की तरफ से रिहाई की शुरुआत होगी। हमास पर इजरायल ने आरोप लगाया था कि आतंकी संगठन ने 250 से ज्यादा बंधक बना लिए और गाजा में रखा। इसमें से काफी बंधकों के जान गंवाने की भी खबर है। कुछ बंधकों को पहले ही इजरायल की सेना गाजा में हमास के चंगुल से बचा चुकी है। इजरायल का कहना है कि हमास के पास अभी 98 बंधक हैं। हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम तीन चरणों में लागू होना है।

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को गाजा से दक्षिणी इजरायल पर हमला किया था। हमास के हमले में 4000 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इसके बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने हमास को मिटाने तक जंग लड़ने की कसम खाई थी। इजरायल की वायुसेना ने गाजा में जमकर बमबारी की। इजरायल की सेना भी गाजा में घुसी थी। इजरायल की सैन्य कार्रवाई में गाजा में 46000 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। इजरायल ने हमास के टॉप लीडरों को भी मार गिराने में सफलता हासिल की है। इससे पहले भी कई बार हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम होते रहे हैं, लेकिन लंबे समय तक टिक नहीं सके।

The post appeared first on .