BSP Candidates List For Delhi Assembly Elections : बीएसपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नाम हैं जिसमें से दो सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट दी गई है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी तीनों ही पार्टियां दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी दिल्ली की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया था जिसके बाद आज उन्होंने 19 सीटों पर नाम फाइनल कर दिए हैं। संभवत: जल्द ही बाकी बची सीटों पर भी बीएसपी अपने उम्मीदवार घोषित कर देगी।
किस विधानसभा सीट से किसे मिली टिकट
– नरेला से विरेन्द्र खत्री
– बुराड़ी से गंगाराम
– तिमारपुर से सुरेंद्र पाल जाटव
– बादली से रविंद्र कुमार
– बवाना (एससी) से हीरालाल
– मुण्डका से सुमनलता सेरावत
– किराड़ी से जुगवीर सिंह
– सुलतानपुर माजरा (एससी) से एस. कुलवंत राणा
– नांगलोई से मुकेश
– मंगोलपुरी से मुकेश गौतम
– रोहिणी से हरशद चड्ढा
– शालीमारबाग से श्याम कुमार शर्मा
– शकुर बस्ती से विजय कुमार
– त्रिनगर से पवन कुमार गर्ग
– वजीरपुर से हीरालाल
– मॉडल टाउन से चुन्नी लाल
– सदर से शैल कुमारी
इन दो विधानसभा सीट से खड़े किए मुस्लिम उम्मीदवार
– आदर्श नगर से अब्दुल जब्बार
– रिठाला से नियाज खान
आपको बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि वोटिंग के नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे। वैसे यह पहला ऐसा मौका नहीं है जब मायावती ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार दिल्ली चुनाव में उतारे हों। इससे पहले भी वो पूर्व के विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार उतार चुकी हैं मगर हर बार उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा, यहां तक कि खाता भी नहीं खुला।
The post appeared first on .