X Premium Plus Plans Become Expensive : एलन मस्क का एक्स यूजर्स को एक और झटका, प्रीमियम प्लस प्लान्स के लिए पहले से ज्यादा ढीली करनी होगी जेब
नई दिल्ली। एलन मस्क ने सोशल मीडिया एक्स यूजर्स को एक बार फिर झटका दिया है। एक्स के प्रीमियम प्लान्स के लिए अब यूजर्स को पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। कंपनी की ओर से प्रीमियम प्लस प्लान की दरों में लगभग 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी द्वारा बढ़ाई गई इन दरों को तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है। हालांकि कीमतों की बदलाव एक्स के सिर्फ प्रीमियम प्लस कस्टमर्स के लिए किया गया है। प्रीमियम सर्विस के लिए पूर्व निर्धारित दरें ही लागू रहेंगी। कंपनी का कहना है कि इन बढ़ी दरों के चलते प्रीमियम प्लस कस्टमर्स और आकर्षक सर्विस का यूज कर सकेंगे।
प्रीमियम प्लस प्लान्स की नई दरें
एक्स के प्रीमियम प्लस प्लान्स के सब्सक्रिप्शन के लिए पहले जिन यूजर्स को हर महीने 1,300 रुपये चुकाने पड़ते थे अब उन्हें 1,750 रुपये देने होंगे। वहीं सालाना प्लान की बात करें तो इसके लिए यूजर्स को पहले 13,600 रुपये चुकाने पड़ते थे मगर अब इसके लिए 18,300 भरने पड़ेंगे। कंपनी का कहना है कि अब प्रीमियम प्लस कस्टमर्स को अनचाहे विज्ञापनों से मुक्ति मिल जाएगी। उनको कोई भी विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे। कंपनी का कहना है कि बढ़ी हुई दरों से इससे कंटेंट बनाने वाले लोगों को पहले से ज्यादा पैसा मिल सकेगा जिससे उनको और सपोर्ट मिलेगा। साथ ही प्रीमियम प्लस कस्टमर्स के लिए कंपनी नए-नए फीचर्स लेकर आएगी।
आपको बता दें कि एक्स को पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था। एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद कर उसका नाम एक्स कर लिया। साथ ही कंपनी का लोगो जो पहले नीचे रंग की चिड़िया हुआ करता था उसे बदलकर काले रंग का ‘एक्स’ कर दिया। इसके बाद ब्लू टिक के लिए एलन मस्क ने पैसे लेने शुरू कर दिए। जबकि इससे पहले फॉलोअर्स की संख्या के आधार पर ब्लू टिक मिलता था।
The post appeared first on .