History of India Vs Pakistan Matches In Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए कितने मैच, किसका पलड़ा रहा है भारी? जानिए पूरी डिटेल

Hero Image

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों को चैंपियंस ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लंबे समय बाद एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा। 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाना है। हालांकि दोनों ही टीम के खिलाड़ियों के नाम अभी फाइनल नहीं हुए हैं मगर इस मैच को लेकर दर्शकों के मन में अभी से उत्साह भरा हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल कितने मैच खेले गए हैं और इन मैचों में किस टीम का पलड़ा भारी रहा है, इसकी पूरी जानकारी आपको देते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच साल 2004 में खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने भारत को हराकर 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। दूसरा मैच साल 2009 में इसमें भी पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 54 रनों से हरा दिया था। इसके बाद 2013 में भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरी बार भिड़े। इस बार भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया। इसके बाद 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीम दो बार आमने सामने आईं। पहले लीग में भारत ने 124 रन से पाकिस्तान को जबर्दस्त तरीके से हराया। उसके बाद फाइनल में पाकिस्तान ने अपनी हार का बदला लेते हुए भारत को 180 रन से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

इस तरह से चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं जिसमें पाकिस्तान की टीम ने 3 जबकि भारत की टीम ने 2 मैच जीते हैं। अगर खिताब की बात करें तो भारत दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीता है जबकि पाकिस्तान ने एक बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है। 2002 में टीम इंडिया पहली बार सौरव गांगुली की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी हालांकि बारिश के कारण फाइनल मैच नहीं हो पाया था और भारत-श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। इसके बाद 2013 में कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

 

The post appeared first on .