Cold Weather In Washington DC Before Donald Trump's Oath : डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले वॉशिंगटन डीसी में सर्दी का सितम, लोगों से घरों में ही रहने की अपील

Hero Image

नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले वॉशिंगटन डीसी में सर्दी ने सितम ढा रखा है। तेज हवाएं चल रही हैं और बर्फीला तूफान आने की आशंका है जिसके चलते लोगों से घरों में ही रहने की अपील गई है। इसके बावजूद वाशिंगटन डीसी में रोटुंडा बिल्डिंग के बाहर बड़ी संख्या में ट्रंप समर्थक इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं। यहीं पर डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ ग्रहण समारोह होना है। भारतीय समयानुसार रात 10 बजकर 30 मिनट पर डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। बर्फीले तूफान की आशंका को देखते हुए ही ट्रंप का शपथ ग्रहण कार्यक्रम इनडोर रखा गया है।

अमेरिका में लगभग 40 साल बाद ऐसा होने जा रहा है कि राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन खुले मैदान की जगह इनडोर किया जा रहा है। इससे पहले साल 1985 में रोनाल्ड रीगन का शपथ ग्रहण समारोह भी खराब मौसम के कारण इनडोर हुआ था। हालांकि मौसम चाहे जैसा भी हो रोटुंडा बिल्डिंग के बाहर का नजारा कुछ और ही है। यहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद है। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से बात करते हुए कहा कि जो बाइडेन के सभी स्टुपिड ऑर्डर 24 घंटे के भीतर रद्द कर दिए जाएंगे। इससे पहले मागा विक्ट्री रैली में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर विराम लगवाऊंगा। उन्होंने मध्य-पूर्व में जारी अव्यवस्था को रोकने की बात करते हुए कहा कि मैं तीसरा विश्व युद्ध भी नहीं होने दूंगा।

आपको बता दें कि ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने जा रहे हैं। ट्रंप इससे पहले 2017 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े नेता जिनमें पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश उनकी पत्नी लॉरा बुश, बिल क्लिंटन के साथ उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन और बराक ओबामा भी शामिल होंगे। कई अन्य अरबपति भी शपथ ग्रहण में शामिल होने वहां पहुंचेंगे।

 

The post appeared first on .