Rajasthan: भजनलाल सरकार ने 190 स्कूलों को किया बंद, 21 को किया मर्ज, जाने अब बंद स्कूलों के शिक्षकों का क्या होगा

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए प्रदेश में 190 स्कूलों को बंद कर दिया है। बंद किए जाने वाले इन स्कूलों में 169 ऐसे थे, जिनमें एक भी बच्चा नहीं पढ़ता था और अधिकांश स्कूलों में स्टूडेंट्स की संख्या शून्य थी। जबकि कुछ स्कूल सुबह-शाम की शिफ्ट में चल रहे थे। वहीं ऐसे 21 स्कूलों को मर्ज कर दिया गया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इन स्कूलों को बंद करने का आदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने दिया है। बंद होने वाले स्कूलों में 20 पूर्व सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर के हैं। स्कूलों को बंद करने से पहले शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी। जिसके बाद अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों के उन स्कूलों की लिस्ट शिक्षा निदेशालय को भेजी थी।

शिक्षा विभाग ने जो स्कूल बंद किए हैं, उनमें पढ़ाने वाले शिक्षकों का किसी अन्य स्कूल में तबादला किया जाएगा। स्टाफिंग पैटर्न के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी इन शिक्षकों को समायोजित करेंगे।

pc- india tv hindi