CBSE: डमी स्कूलों के खिलाफ सीबीएसई ने लिया बड़ा फैसला, 21 स्कूलों की मान्यता तो 6 को किया डाउनग्रेड

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए 21 डमी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। इसके साथ ही 6 स्कूलों का हायर सेकेंडरी का दर्जा घटाकर सेकेंडरी कर दिया है। सीबीएसई ने यह फैसला सितंबर में राजस्थान और दिल्ली के स्कूलों में किए गए सरप्राइज इंस्पेक्शन के बाद लिया है।

सीबीएसई सचिव ने कहा, डमी यानी प्राइवेट एडमिशन का चलन स्कूल एजुकेशन के मूल उद्देश्य के विपरीत है। इससे बच्चों के बेसिक विकास पर गलत प्रभाव पड़ता है। इस मुद्दे के समाधान के लिए हमें डमी स्कूलों को रोकने का फैसला किया है।

डमी स्कूलों को पहले कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 30 दिन का समय दिया गया था। इस दौरान स्कूलों की तरफ से जो जवाब आए, उनकी अच्छे से जांच की गई। इसके बाद ही सरप्राइज इंस्पेक्शन के डेटा और वीडियोग्राफी सबूतों के आधार पर, 21 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई और 6 स्कूलों को डाउनग्रेड किया गया।

PC- indianexpress.com