Rajasthan: भीलवाड़ा में खुलने जा रहा फ्लाइंग स्कूल, इसके बाद इन दो जिलों का आएगा नंबर
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के बच्चों के लिए एक अच्छी खबर हैं और वो ये कि भीलवाड़ा जिला मुख्यालय के पास स्थित हमीरगढ़ हवाई पट्टी को विकसित कर वहां फ्लाइंग स्कूल खोला जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से जरुरी स्वीकृतियां दे दी गई है। इस फ्लाइंग स्कूल के खुलने से युवाओं को राजस्थान में ही फ्लाइंग प्रशिक्षण के अवसर प्राप्त हों जाएंगे।
यहां भी खुलेगा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उसके बाद अगले चरण में आदिवासी बाहुल्य प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में भी फ्लाइंग स्कूल खोले जाएंगे। सीएम शर्मा ने कहा कि सरकार प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में भी फ्लाइंग स्कूल खोलने के लिए प्रयासरत है।
हो रही थी मांग
राजस्थान में लंबे समय से इस बात की मांग होती रही है कि यहां फ्लाइंग स्कूल खोला जाना चाहिए ताकि प्रदेश के युवाओं को दूसरे राज्यों में नहीं भटकना पड़े। अब लंबे समय बाद राजस्थान के वाशिंदों को यह सौगात मिलने जा रही है।
pc- shiksha.com