Premanand Maharaj: बिल्ली काट जाए रास्ता तो कितना होगा अपशगुन, जाने प्रेमानंद जी ने क्या बताया
इंटरनेट डेस्क। मथुरा के राधा केली कुंज आश्रम के महाराज गुरु प्रेमानंद जी को हर कोई जानता है। ऐसे में एक एक अनुयायी ने बिल्ली के रास्ता काटने से जुड़े मान्यताओं को लेकर गुरूजी से सवाल किया तो जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि “ऐसी स्थिति में कभी मत रुकना। चाहें बिल्ली रास्ता काट जाए या कुत्ता या सिहार, ये सब सांसारिक बातें हैं। सब में भगवान विराजमान है।
क्या कहा
ऐसे में आपके साथ अमंगल नहीं हो सकता। बिल्ली में ही भगवान की भावना को प्रणाम करो और आगे बढ़ जाओ। फिर आपको कोई परेशानी नहीं होगी। प्रेमानंद महाराज हंसी भरे अंदाज में कहते हैं कि “अच्छा बताओ बिल्ली जोरदार कि ब्रजवासी?” फिर सामने से जवाब आता है ब्रजवासी। ऐसा करने पर कोई दिशा दोष नहीं लगेगा।
करें ये काम
यदि ऐसी स्थिति में मन घबराए तो तत्काल गोविंद का स्मरण करो और गिरिराज धरण की जय बोल आगे बढ़ जाओ। बाधाएं उनके लिए हैं जो विमुख और पापी लोग हैं। पूर्ण आत्मा और भगवत भक्त के लिए हर विघ्न मंगल दायक हो जाता है।
pc- jansatta
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [dnpindiahindi.in].