Rajasthan: कांग्रेस ने नरेश मीणा को किया निलंबित, ये बड़ा कारण आया सामने
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस ने देवली उनियारा सीट से निर्दलीय होकर चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने की वजह से नरेश मीणा को निलंबित किया गया है। पार्टी विरोधी कार्यशैली के चलते प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने निलंबन का आदेश जारी किया है।
बता दें कि हरीश मीणा के सांसद बनने के बाद खाली हुई देवली सीट से कांग्रेस ने कस्तूर मीणा को मैदान में उतारा है। नरेश मीणा यहीं से टिकट मांग रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया, अब नरेश मीणा यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
भारत आदिवासी पार्टी के समर्थन के बाद आदिवासी मतदाओं को नरेश अपनी तरफ खींच सकते हैं, जिससे कांग्रेस का समीकरण बिगड़ सकते हैं. क्योंकि उनके सामने भी कांग्रेस के मीणा उम्मीदवार हैं, ऐसे में मीणा वोटर्स में सेंधमारी का खतरा बढ़ सकता है। भारत आदिवासी पार्टी ने निर्दलीय कैंडिडेट नरेश मीणा को समर्थन दे दिया है।
pc- newstak