Rajasthan Politics: पायलट का बड़ा बयान, दिल्ली से चलने वाली भजनलाल सरकार पर ब्यूरोक्रेसी पूरी तरीके से हावी

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने गुरुवार सुबह जयपुर में मीडिया से बातचीत की और भजनलाल सरकार के एक साल को पूरी तरह से विफल बताया। पायलट ने कहा, जनता से चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, वो धरातल पर नहीं हैं। ऐसे में कांग्रेस विधानसभा में सरकार से कई मुद्दों पर जवाब मांगेगी। 

पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा, कानून व्यवस्था, जिलों व संभाग को खत्म करने और अंग्रेजी मीडियम स्कूल को बंद करने जैसे मुद्दों को विधानसभा में जोरशोर से उठाकर सरकार से जवाब मांगेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने आगे कहा, दिल्ली से चलने वाली इस सरकार पर ब्यूरोक्रेसी पूरी तरीके से हावी हो गई है।

जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, नौकरियों के नाम पर केवल आश्वासन दिए जा रहे हैं, युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है। एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर भी ये सरकार कन्फ्यूज है। मंत्री परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं वहीं सरकार कोर्ट में कहती है कि परीक्षा रद्द नहीं करेंगे।

pc- news tak