Rajasthan: 29 जनवरी को राजस्थान में 45537 गांव रहेंगे बंद, इन चीजों पर रहेगी पाबंदी, जाने क्या हैं इसके पीछे का कारण

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। देशभर में गांव बंद की खबरें अभी चर्चा में है। सुनने में आ रहा हैं की 29 जनवरी को गांव बंद रहेंगे। वैसे आपने बीते कुछ सालों से किसान आंदोलन को लेकर खूब खबरें सुनी होगी। पहले तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर एक साल किसान डेट रहे, किसान काफी समय से अपनी कुछ मांगों को धरने प्रदर्शन कर रहे है। अब एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर राजस्थान में भी किसान महापंचायत ने गांव बंद का ऐलान किया है। 

गांव में लोग बेचेंगे अपना उत्पाद
मीडिया रिपोटर्स की माने तो किसान महापंचायत के मुताबिक, 29 जनवरी को राजस्थान में गांव बंद आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान गांव का कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं जाएगा, न ही वह रेलगाड़ी, बस या किसी वाहन का इस्तेमाल करेगा, हालांकि, आपातकालीन स्थिति में गांव बंद लागू नहीं होगा। किसान पंचायत की ओर से कहा गया कि गांव का उत्पाद गांव में ही रहेगा, कोई बाहर बेचने नहीं जाएगा, अगर कोई गांव में आकर माल को खरीदना चाहेगा, तो गांव में ही लोग उसे बेच सकेंगे। 

होगा ऐसा पहली बार
मीडिया रिपोटर्स की माने तो किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया कि गांव बंद आंदोलन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून बनाने की मांग को लेकर है। 29 जनवरी को गांव बंद आंदोलन किया जाने वाला है। गांव बंद राजस्थान के लिए पहला प्रयोग है। गांव का माल गांव में ही रहेगा, अन्य जगहों पर कोई भी लेकर नहीं जाएगा। इस कॉन्सेप्ट को नाम दिया गया है कमाई के साथ लड़ाई, गांव में वाहन भी चलेंगे और दुकानें भी खुली रहेगी, लेकिन गांव के लोग इनका उपयोग नहीं करेंगे। यह आंदोलन 45537 गांव में प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।

pc- amar ujala