Rajasthan: 12 जनवरी को ऐसा क्या करने जा रही भजनलाल सरकार की हजारों युवा हो जाएंगे खुश, लिस्ट में कही आपका नाम तो नहीं...
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार को एक वर्ष का पूर्ण समय हो चुका हैं और इसके साथ ही सरकार लगातार काम कर रही है। ऐसे में राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार युवाओं को सपनों को साकार करने में एक और कदम उठाने जा रही है। जी हां प्रदेश सरकार युवाओं को जल्द से जल्द रोजगार देने की कवायद में जुटी है, इसी कड़ी में अब 12 जनवरी को प्रदेश के हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने जा रही है।
क्या कहा सीएम ने
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देकर उनके सपनों को साकार करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। युवाओं में कौशल और उद्यमिता का विकास कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आगामी चार वर्षों में चार लाख सरकारी व 6 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार सहित कुल 10 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएंगे।
समीक्षा बैठक में हुई चर्चा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बुधवार को जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर भजनलाल शर्मा ने युवा दिवस (12 जनवरी) पर युवा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले रोजगार उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस रोजगार उत्सव में राज्य सरकार युवाओं को 13 हजार 500 से अधिक नियुक्तियां देगी। इनमें चिकित्सा विभाग में सीएचओ के 5 हजार 261, वित्त विभाग में कनिष्ठ लेखाकार के 4 हजार 749, गृह विभाग में कांस्टेबल सहित अन्य के 3 हजार 133 के साथ और भी विभागों में नौकरी मिलेगी।
pc- mttvindia.com