Rajasthan Politics: क्या विधानसभा बजट सत्र में इस बार कांग्रेस भाजपा को दिला देगी 'नानी याद'? हो सकता हैं जमकर.....

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। 31 जनवरी से राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा हैं ऐसे में फरवरी में अपना बजट पेश करने की भी तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच कांग्रेस ने भी सरकार को बजट सत्र में घेरने की पूरी प्लानिंग कर ली है। ऐसे में माना जा रहा हैं कि बजट सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है। इस दौरान निलंबित विधायक मुकेश भाकर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस बवाल कर सकती है। इसके अलावा भी कांग्रेस कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर चुकी है। 

कांग्रेस सरकार को घेरने का बना चुकी प्लान
31 जनवरी से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा। इस दौरान कांग्रेस ने भजनलाल सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस के विधायक मुकेश भाकर को पिछले बजट सत्र में सस्पेंड कर दिया गया था। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस जमकर बवाल कर सकती है। इसके अलावा राइजिंग राजस्थान, किसानों के मुद्दे, 9 जिलों और 3 संभाग को खत्म करने जैसे फैसलों लेकर जमकर हमला कर सकती है।

डोटासरा पहले ही कह चुके हैं
वहीं आगामी बजट सत्र के काफी हंगामेदार रहने के आसार है। इसको लेकर डोटासरा ने बीते दिनों मीडिया में इसके संकेत भी दिए थे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के मुद्दे को लेकर जमकर घेरा था। उन्होंने कहा कि ‘एसओजी से जो बदलवाना था, वह बदलवा दिया, रिपोर्ट बदलवा ली। हमारे बयान और सुर कब बदलेंगे आप भी देखते जाइए, अभी 9-10 महीने हुए हैं, जब विधानसभा सत्र आए, तब इनकी नानी याद दिला देंगे।

pc- hindustan, wikipedia.org, government.economictimes