Rajasthan: सचिन पायलट पर दीया कुमारी ने साधा निशाना, जब प्रदेश और केंद्र में सरकार ही नहीं तो फिर किस बात की दें रहे गारंटी
इंटरनेट डेस्क। प्रदेश में विधानसभा के उप चुनाव होने जा रहे हैं और इसके साथ ही सियासत भी चरम पर है। इस बीच चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है। वहीं कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी हमले भी जारी हैं। इस बीच ने सोमवार को सचिन पायलट को उनके ही गढ़ में घेरा हैं, उन्होंने देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के दूनी में पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर सचिन पायलट लोगों को किस बात की गांरटी दे रहे है, जब ना तो राजस्थान में और न केंद्र में कांग्रेस की सरकार है, फिर ऐसी गांरटी का क्या मतलब है।
दीया कुमारी देवली-उनियारा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के समर्थन में जनसंपर्क करने दूनी आई थी, जहां उन्होंने पायलट को आड़े हाथ लिया। देवली उनियारा विधानसभा सीट पर काफी रोचक मुकाबला बना हुआ है। बीजेपी ने यहां से पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर को टिकट दिया है, जबकि उनके सामने कांग्रेस के कस्तूरचंद मीणा मैदान में है।
ऐसे में दीया कुमारी ने कहा कि न तो राजस्थान में और न ही केंद्र में कांग्रेस की सरकार है, फिर लोगों को सचिन पायलट किस बात की गारंटी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सातों सीटों पर जीत दर्ज करने वाली है। प्रदेश की भजन लाल सरकार ने 1 साल में अपने संकल्प पत्र के अनुसार सभी विकास कार्य किए हैं।
pc- rajasthanchowk.com