Rajasthan Politics: 9 जिले क्या खत्म हुए मंत्रियों को भी कर दिया इधर से उधर, दिया कुमारी को तो अब कर दिया....
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सरकार ने 9 जिलों को समाप्त कर दिया हैं और इसके साथ ही अब प्रदेश में जिलों की संख्या घटकर 41 रह गई है। ऐसे में कई प्रभारी मंत्रियों का जिला भी बदल गया है। मंगलवार को राजस्थान सरकार की तरफ से इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। 9 नए जिले खत्म होने के बाद जिलों और उनके प्रभारी मंत्रियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में कई बड़े नाम हैं जिनके जिलों को बदल दिया गया है।
लिस्ट आई सामने
मीडिया रिपाटर्स की माने तो जो लिस्ट सामने आई हैं उसमें , प्रेमचन्द बैरवा, मदन दिलावर, मंजू बाघमार समेत कई मंत्रियों का जिला बदला गया है। वहीं, किरोड़ी लाल मीणा को उनके पुराने जिले का प्रभारी मंत्री के पद पर बरकरार रखा गया है। नई लिस्ट के अनुसार उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को अजमेर के साथ ब्यावर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। पहले दिया कुमारी के पास अजमेर के साथ केकड़ी जिले का प्रभार था। वहीं, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को भीलवाड़ा और राजसमंद का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है।
किरोड़ी लाल का रखा वहीं का वहीं
इसके साथ ही अब गजेंद्र सिंह बीकानेर और जैसलमेर ज़िले के प्रभारी होंगे। कर्नल राज्यवर्धन सिंह रौठाड़ के पास सिर्फ एक जिला दौसा का प्रभार है। इसके साथ ही जोधपुर ग्रामीण जिला खत्म होने के बाद मदन दिलावर के पास अब जोधपुर और फलौदी की जिम्मेदारी है। कन्हैया लाल चौधरी अपने पुराने जिले नागोर और डीडवाना-कुचामन में ही बरकरार है। इसके अलावा डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के पास भी पुराने जिले का ही प्रभारी है। नई लिस्ट में किरोड़ी लाल मीणा को पहले की तरह ही अलवर, खैरथल-तिजारा जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
pc- bhaskar, bhaskar,india today hindi