Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से, फरवरी के मध्य पेश होगा प्रदेश का बजट

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। नया साल शुरू हो चुका हैं और जनवरी का महीना चल रहा हैं, ऐसे में अब बजट भी पेश किए जाएंगे। इसी कड़ी में राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र भी शुरू होने जा रहा है। इसके लिए 31 जनवरी की तारीख तय हो चुकी है। सुबह 11 बजे राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी।

राज्यपाल के तौर पर बागडे का विधानसभा में यह पहला अभिभाषण होगा। 31 जनवरी को ही विधानसभा में सदन की कर सलाहकार समिति की बैठक होगी। वहीं, फरवरी के दूसरे सप्ताह में बजट आएगा। इस बार बजट सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है। 

सत्र को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल के बीच चर्चा हुई। तीनों में सहमति बनने के बाद विधि विभाग सत्र को लेकर राज्यपाल को फाइल भेजी गई। बता दें सत्र बुलाने के लिए 21 दिन पहले फाइल राजभवन भेजी जाती है। भजनलाल सरकार का दूसरा सत्र पिछले वर्ष 6 अगस्त को खत्म हुआ था।

pc- hindustan