Australian Open: नोवाक जोकोविच का बड़ा दावा, 2022 में दिया गया था मुझे जहर, मचा हड़कंप

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले बड़ा दावा किया है और इस दावे के साथ ही स्पोटर्स जगत में हलचल मच गई है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में क्वारेंटीन के दौरान उन्हें जहर दिया गया था। 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच को 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन से ठीक पहले कोविड-19 का टीकाकरण नहीं कराने के कारण डिटेन किया गया था। 

क्या था मामला? 
ऑस्ट्रेलिया में उस वक्त नियम था कि कोई भी बिना कोविड-19 टीकाकरण के देश में नहीं आ सकता है और जोकोविच पर आरोप था कि उन्होंने ग्रैंडस्लैम में हिस्सा लेने के लिए मेलबर्न की यात्रा करने के दौरान गलत जानकारी दी थी।

दिया गया जहर
ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले उनका वीजा रद्द कर दिया गया था और बाद में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से वापस भेजा गया था। जोकोविच ने इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ी थी और इस दौरान उन्हें मेलबर्न के एक होटल में रखा गया था। अब उन्होंने कहा कि कहा, मुझे कुछ स्वास्थ दिक्कतें हुई थी। मुझे अहसास हुआ कि मेलबर्न के उस होटल में मुझे ऐसा खाना खिलाया गया था जिसमें जहर मिला था। यही एकमात्र तरीका था जिससे ऐसा किया जा सकता था।

pc- aaj tak