Virat Kohli Birthday: विराट कोहली के ऐसे रिकॉर्ड जिनका टूट पाना हैं मुश्किल, जान ले आप भी उनके बारे में
इंटरनेट डेस्क। भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का आज जन्मदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन यानी 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में हुआ था। टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में कई कीर्तिमान बना चुके विराट कोहली आज 36 साल के हो चुके है। ऐसे में आज हम उनके कई ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बात करेंगे जिनका टूट पाना मुश्किल है। बता दें कि विराट कोहली के नाम वनडे में सर्वाधिक 50 शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था। सचिन ने वनडे में 49 शतक बनाए थे।
विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने 68 मैच में से टीम इंडिया को 40 में जीत दिलाई थी। विराट कोहली के नाम वनडे में सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000, 12000 और 13000 रन बनाने के रिकॉर्ड भी दर्ज हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम ही सर्वाधिक 21 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। सचिन तेंदुलकर 20 और शाकिब अल हसन ने 17 बार ये उपलब्धि हासिल की थी।
pc- aaj tak