Champions Trophy: पैट कमिंस नहीं खेल पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफ़ी! ये बड़ा कारण आया सामने

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया टीम का अब श्रीलंका दौरा शुरू होने वाला हैं और इसके साथ ही  टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। इस बार कप्तान कमिंस श्रीलंका के दो टेस्ट मैचों के दौरे पर टीम के साथ में नहीं रहेंगे। बताया जा रहा हैं की वो पितृत्व अवकाश के कारण टीम से बाहर रहेंगे। 

इसके साथ ही खबर यह भी हैं की वो टखने की चोट से भी जूझ रहे है। ऐसे में आने वाले दिनों में उनके टखने का स्कैन किया जाएगा, ताकि यह पता किया जा सके कि वह चैंपियंस ट्रॉफ़ी में टीम का नेतृत्व कर पाएंगे या नहीं। यह टूर्नामेंट अगले महीने पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित की जाएगा।

चयनकर्ताओं के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा, हमें इंतज़ार करना होगा और देखना होगा कि स्कैन के नतीजे़ कब आएंगे और यह कैसे काम कर रहा है। अभी थोड़ा काम करना है। हमें शायद इस बारे में थोड़ी और जानकारी मिल जाएगी कि यह कहां है।

pc- tv9