Champions Trophy 2025: पीसीबी को चैंपियंस ट्राफी से पहले मिलेगा 3.72 अरब का इनाम, जाने कैसे

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, जो 1996 के बाद पाकिस्तान में पहला आईसीसी इवेंट होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जमकर तैयारी कर रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए अरबों रुपए खर्च किए हैं, जिसका उन्हें जल्द ही इनाम मिलने वाला है।

दरअसल, चौंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कराची और लाहौर के स्टेडियम को नए सिरे से तैयार करने का फैसला किया था। इन स्टेडियम पर एक बड़ी खबर सामने आई है, इस महीने के आखिरी तक दोनों स्टेडियम का काम पूरा हो जाएगा और पांच फरवरी को ये स्टेडियम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिल जाएंगे। 

बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली ट्राई सीरीज के मुकाबले भी इन स्टेडियम में खेले जाएंगे, ताकी नए स्टेडियम को जांचा परखा जा सके। पीसीबी ने इन दोनों स्टेडियम और रावलपिंडी स्टेडियम के रिनोवेशन पर 12 अरब पाकिस्तानी रुपए खर्च किए हैं, जो भारतीय रुपए में 3.72 अरब रुपए हैं।

pc- aaj tak