indvssa: T-20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद आज आमने सामने होगा भारत और साउथ अफ्रीका, भारत का पलड़ा भारी

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज डरबन में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार रात यह मुकाबला रात 8ः30 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया इसी साल जून में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को ही हराकर चैंपियन बनी थी। फाइनल के बाद साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम पहली बार एक दूसरे का सामना करेगी।

भारत का पलड़ा भारी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत मजबूत हैं, दोनों के बीच अब तक 27 टी-20 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत 15 और साउथ अफ्रीका 11 जीता है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। पिछली बार भारत ने 2023 में टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, जहां दोनों टीमों ने 1-1 से सीरीज ड्रॉ खेली थी।

भारतीय टीम की पॉसिबल प्लेइंग-11 
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।

PC- espncricinfo.com