indvssa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की T20 सीरीज देख सकते हैं आप भी यहां, जाने पूरा शेड्यूल
इंटरनेट डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद टीम इंडिया को पूरा फोकस अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस बीच भारत की टी20 टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंच गई है। वहां दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज होगी। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को ही हराकर खिताब जीता था।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होगी। सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार रात 8 बजकर 30 मिनट पर होगी। सीरीज के दूसरे मैच के लिए दोनों ही टीमें गकबेर्हा पहुंचेगी। यह मुकाबला 10 नवंबर को होगा। इसके बाद 13 और 15 नवंबर को सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में मुकाबले खेले जाएंगे।
वैसे आपके भी दिमाग में ये होगा की आप ये मैच कहा देख सकते है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस सीरीज के मुकाबलों की स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट आप कहां देख सकते हैं। साउथ अफ्रीका और भारत के टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर होगी। यानी इस सीरीज के मैच आप फ्री में देख सकते हैं। वहीं टीवी पर मैच स्पोर्ट्स 18 के चैनल पर आएंगे।
PC- espncricinfo.com